मेघालय में BJP ने एनपीपी नीत सरकार से समर्थन वापस लेने की दी धमकी

BJP

भाजपा ने मेघालय में एनपीपी नीत सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। भाजपा की यह धमकी 'जनजातीय स्वायत्त परिषद' को करोड़ों रुपये के विशेष सहायता अनुदान के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर है।

शिलांग। भाजपा ने मेघालय में ‘जनजातीय स्वायत्त परिषद’ को करोड़ों रुपये के विशेष सहायता अनुदान के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत सरकार से समर्थन वापस लेने की बुधवार को धमकी दी। भगवा पार्टी भी राज्य में सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। भाजपा ने इस अनुदान के क्रियान्वयन में घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच की भी मांग की है। प्रदेश भाजपा प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो स्वायत्त जिला परिषद के तहत आने वाले इलाकों के लिये आवंटित धन का सत्तारूढ़ पार्टी, जो एनपीपी है, ने दुरूपयोग किया है।

इसे भी पढ़ें: मराठा आरक्षण पर SC की रोक के बाद महाराष्ट्र भाजपा ने कहा- मराठाओं के लिए ‘काला दिन’

इन दोनों परिषदों में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मांग करते हैं कि इन दोनों परिषदों में ऐसी गतिविधियों पर एनपीपी की कार्यकारिणी समिति रोक लगाये, अन्यथा हम गठबंधन से बाहर होने के विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।’’ प्रदेश भाजपा प्रमुख के मुताबिक, इस कोष के 20 करोड़ रुपये दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए गारो पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद के कर्मचारियों के वेतन के मद में डाल दिये गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़