कोझिकोड में सितंबर में होगी भाजपा राष्ट्रीय परिषद

[email protected] । Aug 9 2016 10:45AM

प्रधानमंत्री मोदी जन संघ के दिवंगत अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय की सौवीं जयंती पर अगले महीने कोझिकोड में होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय परिषद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकों में शामिल होंगे।

कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन संघ के दिवंगत अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय की सौवीं जयंती पर अगले महीने कोझिकोड में होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय परिषद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकों में शामिल होंगे। भाजपा के केरल राज्य नेतृत्व की बैठक के बाद पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष कुम्मनम राजाशेखरन ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मंत्री, सांसद, पार्टी के राष्ट्रीय नेता और पार्टी की विभिन्न राज्य इकाइयों के शीर्ष नेता 23 सितंबर से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे। मोदी 24 सितंबर को बैठक में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री 24 सितंबर को कोझिकोड बीच मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राजाशेखरन ने कहा कि मोदी 25 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम में पूर्व जनसंघ अध्यक्ष पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सौवीं जयंती के समारोहों का उद्घाटन करेंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि कोझिकोड को राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित करने के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि दीनदयाल उपाध्याय को दिसंबर 1967 में इसी शहर में पार्टी के सम्मेलन में जनसंघ का अध्यक्ष चुना गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़