समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है भाजपा: नगमा

bjp-wants-to-divide-society-says-nagma
[email protected] । Apr 17 2019 8:40AM

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की जनता को झूठे वादे कर ठगने का काम किया है। अब देश की जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली है

किशनगंज। फिल्म अभिनेत्री तथा कांग्रेस नेता नगमा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है। बिहार के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी जावेद आजाद के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जात-पात की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की जनता को झूठे वादे कर ठगने का काम किया है। अब देश की जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली है। नगमा ने लोकसभा चुनाव बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ग़ांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि देश के लोगों ने ग़ांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़