भाजपा के खिलाफ जनता ने बनाया अविश्वास का मन: सुरजेवाला

BJP wants to retain power by dividing people
[email protected] । Jul 21 2018 7:39PM

कांग्रेस ने आज कहा कि संसद में बेशक केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया किंतु देश की जनता ने इस सरकार के खिलाफ अविश्वास का मन बना लिया है।

जींद। कांग्रेस ने आज कहा कि संसद में बेशक केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया किंतु देश की जनता ने इस सरकार के खिलाफ अविश्वास का मन बना लिया है।कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला नरवाना की कपास मंडी में आयोजित ‘बदलाव रैली’ में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने केंद्र में मोदी सरकार और हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास का मन बना लिया है।

2019 में होने वाले चुनाव में जनता केंद्र से मोदी सरकार को और हरियाणा में खट्टर सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। राफेल विमान सौदे पर सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुख्ता सबूत दिए हैं लेकिन जिस प्रकार से केंद्र और हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, उसमें यह ‘चोर की दाड़ी में तिनका’ वाली बात लग रही है। तीसरे मोर्चे के गठन बारे पूछे गए सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तथा पोरबंदर से लेकर त्रिपुरा तक है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां उनकी पार्टी को समान विचारधारा के लोग मिलेंगे उनके साथ बातचीत कर देश को बदलने और राष्ट्र निर्माण के लिए एक मुहिम की शुरूआत कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान, दलित ,व्यापारी और नौजवान सभी दुखी, आंदोलित और उत्तेजित हैं क्योंकि खट्टर सरकार दोनों हाथों से हरियाणा को लूट रही है और जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़