भाजपा की वेबसाइट हैक, PM की तस्वीर के साथ अभद्र भाषा का हुआ इस्तेमाल

bjp-website-hacked-today

वेबसाइट हैक होने का पता जैसे ही बीजेपी को चला तो उन्होंने वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया और साइट ओपन करने पर सामने नजर आता है कि असुविधा के लिए खेद है, लेकिन वेबसाइट में इस समय काम चल रहा है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bjp.org कथित तौर पर हैक कर ली गई है। वेबसाइट हैक होने का पता जैसे ही बीजेपी को चला तो उन्होंने वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया और साइट ओपन करने पर सामने नजर आता है कि असुविधा के लिए खेद है, लेकिन वेबसाइट में इस समय काम चल रहा है। हम जल्द ही ऑनलाइन आएंगे।

इसे भी पढ़ें: चोट आतंकवादियों और पाक को लगी है और चीख कांग्रेस की निकल रही: नकवी

इसी बीच कांग्रेस का सोशल मीडिया देखने वाली दिव्या स्पंदना ने ट्वीट करके कहा कि भाईयों और बहनों अगर आपने अभी तुरंत बीजेपी की वेबासाइट नहीं देखी तो आप बहुत कुछ खो दोगें। इसके साथ ही आपको बता दें कि जिस वक्त भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट हैक हुई तो उसमें अभद्र भाषा के कई सारे मैसेज सामने दिखाई दे रहे थे साथ ही साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर का गलत इस्तेमाल दिखाया गया।

इसे भी पढ़ें: ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 24वें स्थान से 57वें पायदान पर

वेबसाइट हैक होने के तुरंत बाद ही कांग्रेस ने बयान जारी करके इसकी जानकारी मीडिया के समक्ष रखी। जिसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया में अभद्र भाषा का इस्तेमाल की हुई तस्वीरों को ट्रोल किया जाने लगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये पाकिस्तानी हैकर्स होते तो महज इतने में बाज नहीं आते। फिलहाल भाजपा की वेबसाइट पर काम चल रहा है ताकि जल्द से जल्द वेबसाइट ओपन हो सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़