सीता माता और मदर मैरी के नाम पर आंध्र प्रदेश में जंग, बीजेपी करेगी आंदोलन

Andhra Pradesh
अभिनय आकाश । Mar 4 2021 12:52PM

आंध्र प्रदेश में स्थित गंटूर पहाड़ी का है। दावा किया गया है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से मदर मैरी की प्रतिमा और एक बड़ा क्रॉस गुंटूर पहाड़ी पर स्थापित किया गया है। जिसके बाद इसके लेकर विवाद पैदा हो गया है।

पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के नारे लगने से ममता बनर्जी कई बार नाराज होती नजर आईं। आसम तो ऐसा भी हुआ कि नेताजी के जयंती पर कार्यक्रम में उन्होंने मंच से बोलने से भी इनकार कर दिया था। लेकिन अब मां सीता को लेकर ताजा विवाद भारत के दक्षिणी हिस्से से सामने आया है। मामला आंध्र प्रदेश में स्थित गंटूर पहाड़ी का है। दावा किया गया है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से मदर मैरी की प्रतिमा और एक बड़ा क्रॉस गुंटूर पहाड़ी पर स्थापित किया गया है। जिसके बाद इसके लेकर विवाद पैदा हो गया है। बता दें कि देशभर के लोगों के लिए गुंटूर पहाड़ी पूजनीय और श्रद्धा स्थलों में से एख है। मान्यता है कि यहां माता सीता के चरण पड़े थे और इसे स्थानीय बोली में सीताम्मा पहाड़ी कहा जाता है। 

 जगन सरकार में ईसाईयत का समर्थन तेजी से जारी: बीजेपी

बीजेपी के आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने आरोप लगाया है कि राज्य की जगन मोहन सरकार द्वारा ईसाईयत का समर्थन करना तीव्रता से जारी है। बीजेपी नेता का कहना है कि गुंटूर के एदलपाडु पहाड़ी पर माता सीता के पदचिन्हों के निशान थे। हिंदू सालों से वहां जाकर शादियां करते थे। बीजेपी नेता ने कहा कि धीरे-धीरे ईसाईयों ने वहां जाकर कहना शुरू किया कि ये मदर मैरी की जगह है और वहां एक मूर्ति लगा दी। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर प्रशासन इस अवैध निर्माण को समर्थन कर रहा है। इसके साथ ही बीजेपी ने इसके खिलाफ आंदोलन करने और अवैध निर्माण हटाने की बात कही।

तिरुपति उपचुनाव

आंध्र प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसकी तैयारियों में तमाम पार्टियां जुटी हैं। इन सब के बीच इस सीट पर हिंदू बनाम ईसाई की राजनीति से मुद्दा और गर्म हो गया। तिरुपति सीट से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद थे जिनकी बीते दिनों कोरोना से मौत हो गई जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़