भाजपा असम के हितों की हमेशा रक्षा करेगी: प्रधानमंत्री मोदी

bjp-will-always-protect-the-interest-of-assam-says-pm-modi
[email protected] । Jan 29 2019 12:38PM

बहरहाल, पूर्वोत्तर में भाजपा के कई सहयोगी दल नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के खिलाफ मंगलवार को गुवाहाटी में बैठक करेंगे।

नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर में नागरिकता विधेयक को लेकर हो रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा हमेशा असम के हितों की रक्षा करेगी।उन्होंने तीन जनजातीय स्वायत्त परिषदों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने के लिए ट्विटर के माध्यम से राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: चीन के साथ संबंधों में सुधार, रक्षा क्षमता और मजबूत करने की जरूरत: जापान

उन्होंने कहा, "राज्य में तीन जनजातीय स्वायत्त परिषद के चुनावों में भाजपा को मजबूत समर्थन के लिए मैं असम की मेरी बहनों और भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा असम के विकास और समृद्धि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’’ भाजपा ने स्वायत्त परिषद के चुनावों में कई सीटें जीती हैं।मोदी ने कहा, ‘‘सरकार राज्य के हितों की हमेशा रक्षा करेगी।’’

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘केंद्र और असम सरकार की कई पहलों ने असम के लोगों के जीवन को बदलने में योगदान दिया है।’’।बहरहाल, पूर्वोत्तर में भाजपा के कई सहयोगी दल नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के खिलाफ मंगलवार को गुवाहाटी में बैठक करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़