सत्ता में आने के बाद भाजपा दिल्ली में 60 स्मॉग टावर लगवाएगी: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी आठ फरवरी के चुनाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आने पर 60 “स्मॉग टावर” लगवाएगी। ऑनलाइन चौपाल के प्रतिभागियों को जवाब देते हुए तिवारी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं करने के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को दोषी ठहराया।
नयी दिल्ली। ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के लिए रविवार को एक ट्विटर चौपाल का आयोजन कर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी आठ फरवरी के चुनाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आने पर 60 “स्मॉग टावर” लगवाएगी।
ऑनलाइन चौपाल के प्रतिभागियों को जवाब देते हुए तिवारी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं करने के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को दोषी ठहराया।
उन्होंने कहा, (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार के लिए विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं किया। सत्ता में आने के बाद भाजपा दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए 60 “स्मॉग टावर” लगवाएगी। तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार विफल हो गई है और दिल्ली के लोग भगवा पार्टी को बहुत हुआ दिल्ली का नुकसान, अब भाजपा करेगी इसका समाधान के नारे के साथ समर्थन देने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाली भाजपा आगामी चुनावों में जीत हासिल करेगी।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और NCP ने कोरेगांव भीमा मामले की जांच NIA को सौंपने की निंदा की
आज रोहताश नगर विधानसभा में नुक्कड़ सभा को @HMOIndia श्री @AmitShah जी ने संबोधित किया ..लोगों का उत्साह देख ये स्पष्ट है की @BJP4Delhi के हमारे प्रत्याशी श्री जितेंद्र महाजन भारी बहुमत से जीत रहें है #DelhiWithBJP @blsanthosh @JPNadda @narendramodi pic.twitter.com/DysCrmOQ7I
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 26, 2020
