पणजी उपचुनाव में हार पर मंथन करेगी भाजपा: उत्पल पर्रिकर

bjp-will-churn-on-defeat-in-panaji-bypoll-utpal-parrikar
[email protected] । May 26 2019 3:48PM

उससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में कुंकोलीकर इस सीट से निर्वाचित हुए थे, लेकिन 2017 में उन्होंने पर्रिकर के लिए यह सीट छोड़ दी थी। पहले इस सीट से टिकट के लिए जिन लोगों के नाम पर विचार किया गया था, उनमें उत्पल पर्रिकर भी शामिल थे।

पणजी। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर ने रविवार को कहा कि भाजपा पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली हार को लेकर मंथन करेगी। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर अपने निधन तक इसी सीट से विधायक रहे थे। बृहस्पतिवार को आए परिणाम में इस सीट से कांग्रेस के एतानासिओ मोंसेरात ने भाजपा के सिद्धार्थ कुंकोलीकर को 1,700 से ज्यादा वोटों से हराया। पर्रिकर के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी।

इसे भी पढ़ें: राणे को अयोग्य करवाना चाहते हैं मुख्यमंत्री: कांग्रेस

उससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में कुंकोलीकर इस सीट से निर्वाचित हुए थे, लेकिन 2017 में उन्होंने पर्रिकर के लिए यह सीट छोड़ दी थी। पहले इस सीट से टिकट के लिए जिन लोगों के नाम पर विचार किया गया था, उनमें उत्पल पर्रिकर भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोफोर्स सौदे की दिलाई याद

उपचुनाव में बेहद सक्रियता से प्रचार करने वाले उत्पल का कहना है कि वह हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और अगली बार सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़