2019 में भाजपा की हार सुनिश्चति करेंगे दलित- चंद्रशेखर आजाद

bjp-will-ensure-defeat-of-bjp-in-2019-chandrasekhar-azad
[email protected] । Sep 14 2018 5:49PM

जेल से रिहा होने के कुछ घंटों बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह सुनिश्चत करेगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 2019 के लोकसभा चुनावों में हार हो।

नयी दिल्ली/सहारनपुर। जेल से रिहा होने के कुछ घंटों बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह सुनिश्चत करेगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 2019 के लोकसभा चुनावों में हार हो। आजाद को पिछले साल आठ जून को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से गिरफ्तार किया गया था। सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में पांच मई को हुई हिंसा के सिलसिले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 16 अन्य घायल हुए थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दो नवंबर 2017 को उसे जमानत दे दी थी। पुलिस ने हालांकि उसकी रिहाई से कुछ दिनों पहले ही उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कर दिया। उसे रासुका के तहत एक नवंबर तक हिरासत में रखा जाना था।

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने लखनऊ में गुरुवार को कहा, ‘‘चंद्रशेखर की मां के प्रतिवेदन के बाद, उसे जल्दी रिहा करने का फैसला लिया गया। उसे एक नवंबर तक जेल में रहना था।’’रासुका के विरोध में भीम आर्मी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिस पर 14 सितंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन सरकार ने 13 सितंबर की रात को ही चंद्रशेखर को रिहा कर दिया। दलित संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत सिंह नौटियाल ने कहा कि आजाद तड़के दो बजकर 40 मिनट पर जेल से बाहर निकला और उसके स्वागत के लिये ‘भीम आर्मी’ की नीली टोपी पहने सैकड़ों कार्यकर्ता जेल के बाहर मौजूद थे। जेल से रिहा होने के बाद चंद्रशेखर को कड़ी सुरक्षा में सहारनपुर में छुटमलपुर स्थित उसके घर लाया गया।

आजाद ने कहा, ‘‘भीम आर्मी सरकार के दबाव में नहीं झुकेगी और भाजपा को आम चुनावों में सत्ता से बाहर खदेड़ने के लिये संवैधानिक तरीके से लड़ेगी।’’उसने कहा कि भाजपा को हराने के लिये भीम आर्मी महागठबंधन का समर्थन करेगी। उसने कहा कि हम दलित समाज को संगठित कर जुल्म का मुकाबला करेंगे। आजाद ने मायावती को बुआ बताते हुए कहा कि वो दलित समाज के लिये ईमानदार हैं। दलित नेता ने दावा किया कि उसे जेल के अंदर कई परेशान युवक मिले जिन्हें पुलिस ने उनकी जाति की वजह से फर्जी तरीके से फंसाया था। उन्होंने कहा कि जेल में बंद किये जाने के दौरान दलितों के खिलाफ किये जा रहे कथित अत्याचार से लड़ने का उनका संकल्प और मजबूत हुआ है।

खुद चुनाव न लड़ने का जिक्र करते हुए 31 वर्षीय दलित नेता ने कहा, ‘‘यह हमारे अधिकारों के लिये बेहद लंबी संवैधानिक लड़ाई है। यह असली लड़ाई का वक्त है। नेता के अभाव में भीम आर्मी कमजोर पड़ती दिख रही थी लेकिन अब मैं लौट आया हूं।’’आजाद ने कहा कि जेल में उन्हें ‘‘सूखी रोटियां’’ दी गईं और उसके परिवार को उससे मिलने नहीं दिया गया।

‘मैंने जो कुछ भुगता है मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भाजपा को सूद समेत उसे 2019 के लोक सभा चुनाव में वापस करूं।’’उसने कहा कि एससी/एसटी कानून को लेकर सरकार सियासत कर रही है और दलित समुदाय 2019 के चुनावों में भाजपा को इसका उचित जवाब देगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़