राजनेताओं की योग्य संतानों को चुनावों में टिकट देगी भाजपा !

bjp-will-give-tickets-to-eligible-children-of-politicians-in-elections
[email protected] । Nov 6 2018 3:44PM

विजयवर्गीय ने दावा किया कि उन्होंने अपने बेटे आकाश के लिये अपनी पार्टी से टिकट नहीं मांगा है लेकिन भाजपा के आंतरिक सर्वेक्षण में उनके बेटे को इंदौर के चार विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी के लिए योग्य पाया गया है।

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी पार्टी में परिवारवाद के आरोपों को मंगलवार को खारिज किया लेकिन कहा कि राजनेताओं की संतानों को भी चुनाव लड़ने का पूरा हक है, बशर्ते वे योग्यता के तय पैमानों पर खरी उतरती हों। भाजपा महासचिव का यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में उनके पुत्र आकाश इंदौर से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। विजयवर्गीय का गृहनगर इंदौर है और वह खुद जिले की महू सीट से विधायक हैं।

भाजपा महासचिव ने यहां संवाददाताओं से कहा, "किसी राजनेता के घर जन्म लेना कोई गुनाह नहीं है। राजनेताओं की संतानें भी राजनीति में आ सकती हैं। अगर राजनीतिक परिवार का कोई व्यक्ति योग्यता के आधार पर अपनी पार्टी से चुनावी टिकट मांगता है, तो यह उसका अधिकार है।" विजयवर्गीय ने दावा किया कि उन्होंने अपने बेटे आकाश के लिये अपनी पार्टी से टिकट नहीं मांगा है लेकिन भाजपा के आंतरिक सर्वेक्षण में उनके बेटे को इंदौर के चार विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी के लिए योग्य पाया गया है।

भाजपा महासचिव ने कहा, "अगर मेरी पार्टी को उचित लगेगा, तो वह मेरे बेटे को चुनावी टिकट देगी।" उन्होंने कहा, "भाजपा में परिवारवाद नहीं है। परिवारवाद के आधार पर तो कांग्रेस चलती है। गांधी परिवार का कोई व्यक्ति ही कांग्रेस की बागडोर संभालता है, भले ही उसमें राजनीतिक योग्यता हो या न हो।" कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को बार-बार "चौकीदार चोर है" कहने पर विजयवर्गीय ने कहा, "इस तरह की असंसदीय शब्दावली का उपयोग कर राहुल देश के राजनीतिक वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। ऐसे संस्कार केवल कांग्रेस में ही सकते हैं।" उन्होंने राफेल सौदा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा, "अगर इस मामले में राहुल के पास पुख्ता सबूत हैं, तो वह खुद अदालत का दरवाजा खटखटायें।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़