भाजपा कहीं आतंकी बताकर मेरा एनकाउंटर न करा दे: हार्दिक

[email protected] । Jul 27 2016 10:51AM

गुजरात पाटीदार आरक्षण आन्दोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने आशंका व्यक्त की है कि राजस्थान की भाजपा सरकार उनका फर्जी एनकांउटर कर उन्हें मार सकती है।

उदयपुर। गुजरात पाटीदार आरक्षण आन्दोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने आशंका व्यक्त की है कि राजस्थान की भाजपा सरकार उनका फर्जी एनकांउटर कर उन्हें मार सकती है। हार्दिक पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में आशंका व्यक्त की कि राजस्थान की भाजपा सरकार एनकांउटर करवा कर उन्हें मार सकती है। हार्दिक पटेल ने साफ किया कि जिस तरह की सख्ती उनके घर के बाहर पुलिस दिखा रही है वैसी तो अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुआ करती थी और उन्हें अंदेशा हैं कि भाजपा कहीं उन्हें आतंकवादी बताकर फर्जी एनकाउंटर ना करवा दे।

अदालत का आदेश है कि वह गुजरात में नहीं रह सकते बाकि पूरे देश में कहीं भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए हम अहिंसा से काम कर रहे हैं। पटेल ने आरोप लगाया कि पता नहीं राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया किसके इशारे पर काम कर रहे हैं। वह अपना आन्दोलन अदालत के आदेशों के पालन के साथ जारी रखेंगे। राजस्थान में भी टीएसपी (जनजातीय उपयोगिता क्षेत्र) आन्दोलन, गुर्जर आन्दोलन और राजपूत समाज द्वारा आरक्षण की मांग की जा रही है और जरूरत होने पर वे इनके समर्थन में खड़े नजर आयेंगे। उन्होंने कहा कि वह अदालत के आदेश का पालन करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े। उदयपुर की पुलिस ने प्रतापनगर इलाके में नजरबंद कर रखा है। प्रतापनगर पुलिस हार्दिक पटेल को अपने घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रही है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल के घर के बाहर 6 महीने के लिये पुलिस की अस्थाई चौकी बनाई गई है और आने वाले हर व्यक्ति की फोटोग्राफी कर उनके नाम और नम्बर नोट किये जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़