इस्लामपुर हिंसा पर BJP के बंगाल बंद को बनाएंगे नाकाम: तृणमूल

bjps-bandh-call-over-islampur-clash-will-be-thwarted-says-tmc
[email protected] । Sep 24 2018 9:15AM

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा 26 सितंबर को बुलाए गए बंद को नाकाम किया जाएगा और आरोप लगाया कि भगवा दल उत्तरी दिनाजपुर जिले में संघर्ष के दौरान दो छात्रों की मौत को लेकर प्रदेश में राजनीतिक अशांति पैदा करना चाहता है।

मालदा। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा 26 सितंबर को बुलाए गए बंद को नाकाम किया जाएगा और आरोप लगाया कि भगवा दल उत्तरी दिनाजपुर जिले में संघर्ष के दौरान दो छात्रों की मौत को लेकर प्रदेश में राजनीतिक अशांति पैदा करना चाहता है। इस्लामपुर के दरीभीत गांव में रविवार को जब पीड़ितों के घर स्थानीय विधायक कन्हैयालाल अग्रवाल और गोआलपोखार के विधायक गुलाम रब्बानी शोक प्रकट करने पहुंचे तब स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर गोलीबारी की इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की जिसमें दो छात्रों की जान चली गई।

भाजपा नेता मुकुल रॉय, लॉकेट चटर्जी और प्रताप बनर्जी भी पीड़ित के परिवारवालों से मिले। नाराज गांववालों ने रविवार को पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया। भाजपा और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कि दोनों लड़के दरीभीत हाई स्कूल के पूर्व छात्र थे और पुलिस फायरिंग में उनकी मौत हुई, लेकिन उत्तरी दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई। 

एसपी ने हालांकि यह स्वीकार किया कि दोनों छात्रों को गोली लगी थी और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोली किसने चलाई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के पास बंद के आह्वान के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा, ‘हमनें इस्लामपुर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री दावा कर रही हैं कि पुलिस ने फायरिंग नहीं की। तब दोनों छात्रों को किसने मारा? फायरिंग ठीक पुलिस के सामने हुई।’

भाजपा ने बुधवार को आईटीआई छात्र राजेश सरकार और कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र तापस बर्मन की मौत के विरोध में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा इस घटना को राजनीतिक रंग देकर गड़बड़ी फैलाना चाहती है और कहा कि उनकी पार्टी इस प्रयास का राजनीतिक रूप से निपटेगी। चटर्जी ने कहा, ‘भाजपा की राजनीतिक अशांति पैदा करने की कोशिश को सियासी तौर पर नाकाम किया जाएगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़