बंगाल में BJP की रथयात्रा सियासी खेल बदलने वाली साबित होगी: दिलीप घोष

bjps-game-changer-rath-yatra-in-bengal-says-dilip-ghosh
[email protected] । Dec 5 2018 12:28PM

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पश्चिम बंगाल में सात दिसंबर से शुरू हो रही रथ यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है।

कोलकाता। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पश्चिम बंगाल में सात दिसंबर से शुरू हो रही रथ यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी का दावा है कि यह यात्रा प्रदेश की राजनीति में तस्वीर बदलने वाली साबित होगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 'लोकतंत्र बचाओ रैली' के साथ इस अभियान की शुरूआत करेंगे। अभियान की शुरूआत सात दिसंबर को कूचबिहार, नौ दिसंबर को दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप और 14 दिसंबर को बीरभूम जिले में तारापीठ मंदिर से शुरू किये जाने का कार्यक्रम है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पीटीआई- बताया, "रथ यात्रा पश्चिम बंगाल की सियासत में तस्वीर बदलने वाली साबित होगी। इससे भाजपा के समर्थन में एक लहर की शुरूआत होगी जो आगामी आम चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएगी।"

इसे भी पढ़ें: BJP चाहती है अमित शाह कोलकाता से लोकसभा का चुनाव लड़ें

पश्चिम बंगाल में भाजपा का यह सबसे बड़ा सियासी अभियान होगा, जिसमें दस हजार किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। कुल 40 दिन तक चलने वाली यह रथ यात्रा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी। इसके लिए तीन वातानुकूलित बसों को सजाकर तैयार किया गया है, जिन पर बंगाल में जन्मी जानी मानी हस्तियों नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के शीर्ष नेता राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रमन सिंह, योगी आदित्यनाथ, उमा भारती और गिरिराज सिंह यात्रा में हिस्सा लेंगे। मोदी यहां लोक सभा चुनाव के मद्देनजर यहां चार रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़