BJP के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन, 111 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Bhulai Bhai
ANI
अभिनय आकाश । Oct 31 2024 7:44PM

एक बार जब दीनदयाल उपाध्याय ने भुलईभाई से उनकी थाली से खाना लेने का अनुरोध किया, तो भुलईभाई ने झिझकते हुए उनसे पूछा, यदि आप मुझे अपना खाना देंगे, तो आप क्या खाएंगे? तब नेता ने कहा कि तुम खाओ, तुम लंबी जिंदगी जीना चाहते हो। जब भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई तब भुलईभाई पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे थे। बाद में भुलईभाई शिक्षा अधिकारी बने।

बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन हो गया है। उन्होंने 111 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। श्री नारायण उर्फ ​​भुलई भाई भारतीय जनता पार्टी के सबसे बुजुर्ग सदस्य थे। भुलई भाई 111 साल के थे। भुलईभाई 1974 में भारतीय जनसंघ से नौरंगिया से विधायक बने। उस समय नौरंगिया देवरिया में थे लेकिन परिसीमन के बाद अब वे कुशीनगर चले गये हैं। जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ तो भुलईभाई भाजपा कार्यकर्ता बन गये। भुलईभाई ने दीनदयाल उपाध्याय के प्रभाव में राजनीति में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें: 'अपने दम पर चुनाव लड़कर दिखाओ, महाराष्ट्र जानता है राज ठाकरे कौन हैं', संजय राउत के बयान पर BJP का पलटवार

एक बार जब दीनदयाल उपाध्याय ने भुलईभाई से उनकी थाली से खाना लेने का अनुरोध किया, तो भुलईभाई ने झिझकते हुए उनसे पूछा, यदि आप मुझे अपना खाना देंगे, तो आप क्या खाएंगे? तब नेता ने कहा कि तुम खाओ, तुम लंबी जिंदगी जीना चाहते हो। जब भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई तब भुलईभाई पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे थे। बाद में भुलईभाई शिक्षा अधिकारी बने। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections | 'राज ठाकरे भाजपा की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे की फिक्र है', संजय राउत की बीजेपी पर तीखा हमला

1974 में उन्होंने देश और समाज के लिए कुछ करने के लिए नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया। उसी साल भारतीय जनसंघ ने उन्हें नौरंगिया विधानसभा सीट से टिकट दिया और उन्होंने सीट जीत ली. 1977 में भुलईभाई फिर विधायक बने।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़