श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन की पार्किंग में धमाका, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

Srinagar blast
अभिनय आकाश । Apr 6 2022 7:28PM

श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन की पार्किंग में धमाका हुआ है। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने इसकी जिम्मेदारी ली है। ये संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है।

श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की पार्किंग में बुधवार को एक पर्यटक वैन के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट होने से इसका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक टैंपों ड्राइवर इसकी चपेट में आ गया। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने इसकी जिम्मेदारी ली है। ये संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक टीआरएफ ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, ढेर किए दो आतंकी

बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब जम्मू जिले की पंजीकरण संख्या वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग क्षेत्र के पास वाहन का पिछला दरवाजा खोला। उन्होंने कहा कि विस्फोट में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के असल कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़