कृपया ध्यान दें! तकनीकी गड़बड़ी से ब्लू लाइन मेट्रो सेवा बाधित

Blue Line briefly affected due to signalling issue at Rajouri station
[email protected] । Jul 23 2018 3:29PM

राजौरी गार्डन स्टेशन के पास तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवा कुछ देर तक बाधित रही। ब्लू लाइन या लाइन तीन/चार द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली से जोड़ती है।

नयी दिल्ली। राजौरी गार्डन स्टेशन के पास तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवा कुछ देर तक बाधित रही। ब्लू लाइन या लाइन तीन/चार द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली से जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डी एम आर सी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिग्नल संबंधी दिक्कत के कारण राजौरी गार्डन स्टेशन के निकट लाइन-तीन पर ट्रेन सेवा सुबह नौ बजे से सवा नौ बजे तक कुछ समय के लिए प्रभावित हुई।

इस वजह से राजौरी गार्डन स्टेशन की ओर आने वाली ट्रेनें रोकी गयीं और लाइन तीन/चार के बाकी खंडों पर ट्रेन आवाजाही नियंत्रित की गयी। लाइन चार ब्लू लाइन की शाखा है। यह यमुना बैंक और वैशाली स्टेशनों के बीच है। अधिकारी ने कहा कि सेवा जल्द बहाल हो गयी और सवा नौ बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़