Port Blair में नौका में आग लगी, कोई हताहत नहीं

fire
Prabhasakshi

एमवी पिलोभाबी का परिचालन दक्षिण अंडमान में चाथम और बंबूफ्लैट जेटी के बीच होता था, लेकिन मरम्मत के काम की वजह से 25 जनवरी, 2022 को इसकी सेवाएं रोक दी गई थीं।

फीनिक्स खाड़ी में मरीन डॉकयार्ड में मरम्मत के काम में लगी एक नौका में बृहस्पतिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘एमवी पिलोभाबी’ में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल के छह वाहनों को काम पर लगाया गया। अधिकारियों के अनुसार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारी मंजीत श्योरन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें दोपहर करीब 12.40 बजे घटना के बारे में सूचना मिली। हमारे कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और 15 मिनट में हालात पर काबू पा लिया। यह मामूली आग की घटना थी और कोई हताहत नहीं हुआ।’’

एमवी पिलोभाबी का परिचालन दक्षिण अंडमान में चाथम और बंबूफ्लैट जेटी के बीच होता था, लेकिन मरम्मत के काम की वजह से 25 जनवरी, 2022 को इसकी सेवाएं रोक दी गई थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़