मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों के शव परिजनों को सौंपे

Bodies of 8 naxals killed in encounter handed over to kin

तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडम जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों के शव उनके परिवार को सौंप दिए गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अंबर किशोर झा ने कहा, ‘‘हमने कल रात से मृतकों के परिजनों को उनके शव सौंपने शुरू कर दिए।

हैदराबाद। तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडम जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों के शव उनके परिवार को सौंप दिए गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अंबर किशोर झा ने कहा, ‘‘हमने कल रात से मृतकों के परिजनों को उनके शव सौंपने शुरू कर दिए। कुछ शव रात तक सौंप दिए गए। आज भी हमने एक शव परिजन को सौंपा।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की प्रक्रिया का पालन किया। सब कुछ प्रक्रिया के अनुसार किया गया। शव को उनके रिश्तेदारों को सौंपने से पहले पोस्टमार्टम किया गया।’’ तेकुलापल्ली मंडल के तहत आने वाले जंगल में सुबह करीब साढ़े छह बजे मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए। ये नक्सली हाल ही में बने उग्रवादी समूह के थे और कथित तौर पर वसूली और हिंसा में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि नक्सली राज्य के अलग-अलग जिलों के थे। जांच करने के बाद यह पता चला कि ये भाकपा (एमएल) चंद्रा पुल्लारेड्डी से जुड़े थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़