नौका दुर्घटना: मलयालम समाचार चैनल के स्ट्रिंगर का शव मिला
केरल में वायकोम के पास एक नहर में नौका दुर्घटना के बाद लापता हुए एक मलायालम समाचार चैनल के स्ट्रिंगर का शव आज मिल गया।
कोट्टायम (केरल)। केरल में वायकोम के पास एक नहर में नौका दुर्घटना के बाद लापता हुए एक मलायालम समाचार चैनल के स्ट्रिंगर का शव आज मिल गया। पुलिस ने बताया कि आज सुबह जब गोताखोरों की टीमों और नौसेना ने तलाश शुरू की तो उसके तुरंत बाद ही मातृभूमि समाचार चैनल के स्ट्रिंगर साजी का शव मिल गया। उन्होंने बताया कि कोट्टायम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव परीक्षण के बाद लाश उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा। समाचार चैनल टीम के कार चालक बिपिन को ढूंढ़ने के लिए बचाव अभियान अभी जारी है।
मीडिया टीम के ये दोनों सदस्य कल वायकोम के पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को कवर करने के लिए गये थे। जिस नौका में वे सवार थे वह नहर में डूब गयी , जिसके बाद वे दोनों लापता हो गये। कोट्टायम में मातृभूमि चैनल के संवाददाता के बी श्रीधरन और कैमरामैन अभिलाष भी उस नाव में थे , जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचा लिया। एक नाविक को भी उन लोगों ने बचाया। श्रीधरन और अभिलाष को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य न्यूज़