Bihar के भागलपुर में बम धमाका, कम से कम 7 बच्चे घायल, दूर तक सुनी गई आवाज
भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि खिलाफत नगर इलाके में जब कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी धमाका हो गया और 7 बच्चे घायल हो गए। उन्होंने कहा कि 3-4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जबकि 3 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के भागलपुर के खिलाफत नगर इलाके में एक धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में कम से कम 7 बच्चे घायल हो गए। मामले की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच में लगे हुए हैं। भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि खिलाफत नगर इलाके में जब कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी धमाका हो गया और 7 बच्चे घायल हो गए। उन्होंने कहा कि 3-4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जबकि 3 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें: क्या नाराज है मोदी के हनुमान? आखिर चिराग पासवान ने क्यों की मंत्री पद छोड़ने की बात? बिहार में चर्चा तेज
एसएसपी ने कहा कि FSL की टीम मौके पर पहुंच गई है। विस्फोट सामग्री एकत्र कर ली है। यह किस तरह का बम था, यह एक बार एफएसएल टीम द्वारा एकत्र किए गए नमूनों की जांच के बाद समझ में आ जाएगा। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आनंद कुमार ने कहा कि विस्फोट शहर के हबीबपुर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में खिलाफत नगर इलाके में हुआ और ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे अनजाने में किसी विस्फोटक पदार्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh सरकार का चालू खरीफ सत्र में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि घटना दोपहर के आसपास हुई और कूड़े के ढेर पर पड़े ऐसे किसी भी विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं और विस्फोट की प्रकृति की भी पहचान कर रहे हैं। जांचकर्ताओं ने महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं मौके पर जाकर वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। धमाके के बाद वहां अफरातफरी मच गया। आवाज दूर तक सुनी गई।
अन्य न्यूज़