सैनिकों की बहादुरी और वीरांगनाओं का त्याग हमारे लिए प्रेरणास्रोत: Bhajanlal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सैनिकों को देश का असली नायक बताते हुए कहा कि उनकी बहादुरी एवं वीरांगनाओं (शहीद सैनिकों की पत्नियों) का त्याग हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ सैनिक हमारी मातृभूमि के प्रहरी हैं। इन वीरों के अदम्य साहस और हौसलों के कारण ही 140 करोड़ देशवासी निश्चित होकर रह रहे हैं।
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सैनिकों को देश का असली नायक बताते हुए शनिवार को कहा कि उनकी बहादुरी एवं वीरांगनाओं (शहीद सैनिकों की पत्नियों) का त्याग हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ सैनिक हमारी मातृभूमि के प्रहरी हैं। इन वीरों के अदम्य साहस और हौसलों के कारण ही 140 करोड़ देशवासी निश्चित होकर रह रहे हैं। हमारे जवान प्रत्येक भारतवासी का स्वाभिमान हैं।’’
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि भारत माता के गौरव को ऊंचा रखने में हमेशा सैनिकों के साथ वीरांगनाओं ने भी त्याग की मिसाल कायम की है तथा सैनिकों की बहादुरी और वीरांगनाओं के त्याग की कहानियां हमेशा प्रेरणा का स्रोत रही हैं। कार्यक्रम में उन्होंने शहीदों की वीरांगनाओं और परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा,‘‘ यह कार्यक्रम सैनिकों और वीरांगनाओं के प्रति हमारे दिलों में जो सम्मान और आदर है, उसकी एक सच्ची अभिव्यक्ति है। उनके प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।’’ मुख्यमंत्री ने सैनिकों के परिवारों को सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार भी सैनिकों और वीरांगनाओं के कल्याण के लिए कई कदम उठा रही है।
अन्य न्यूज़