NDA में टूट, उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश से कहा- CM पद की दावेदारी छोड़ें

Breakdown in NDA, Upendra Kushwaha target Nitish
[email protected] । Jul 26 2018 8:31AM

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज यह कहते हुए बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2020 में चौथे कार्यकाल के लिए स्वैच्छिक रूप से अपनी ‘‘दावेदारी छोड़ देनी चाहिए।’’

पटना। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज यह कहते हुए बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2020 में चौथे कार्यकाल के लिए स्वैच्छिक रूप से अपनी ‘‘दावेदारी छोड़ देनी चाहिए।’’ उन्होंने यहां एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि नीतीश करीब 15 सालों से मुख्यमंत्री पद पर हैं और समय आ गया है कि वह ‘‘ किसी और को मौका ’’ देने पर विचार करें। 

कुशवाहा ने कहा, ‘‘बिहार के शासन की बागडोर संभाले नीतीश को करीब 15 साल हो गए। यह किसी नेता के लिए अपनी क्षमता साबित करने के लिए काफी लंबा समय होता है। मुझे लगता है कि उन्हें अब खुद ही एक और कार्यकाल की अपनी दावेदारी छोड़ देनी चाहिए। ’’ आरएलएसपी प्रमुख से सवाल पूछा गया था कि क्या राज्य में अगले विधानसभा चुनावों में सत्ता विरोधी लहर के चलते नीतीश कुमार के सामने मुश्किलें आ सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़