शर्मसार! थाने का चार्ज लेने गए सिपाही से मांगी गई रिश्वत

Bribe sought to give charge of police station, filed lawsuit
[email protected] । Feb 26 2018 3:29PM

जिले में एक महिला थाना प्रभारी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही के खिलाफ थाने का चार्ज दिलाए जाने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने

मथुरा। जिले में एक महिला थाना प्रभारी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही के खिलाफ थाने का चार्ज दिलाए जाने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर यह मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच का जिम्मा नगर क्षेत्र की सर्किल अफसर प्रीति सिंह को दिया गया है। 

हाल ही में मथुरा के महिला थाने की प्रभारी बनीं इंस्पेक्टर नरेंद्र सैनी ने एसएसपी से शिकायत की कि सिपाही सुधीर कुमार ने उनसे थाने का चार्ज दिलाए जाने की पेशकश की और इसके लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायत के अनुसार, सुधीर कुमार ने फोन पर नरेंद्र सैनी से कहा था कि एसएसपी तक उसकी अच्छी पहुंच है जिसके चलते वह उन्हें थाने का चार्ज दिला सकता है। 

 

इसके बाद दूसरी सूची में नरेंद्र सैनी का नाम जारी होने पर वह उनसे 1.10 लाख रुपए की मांग करने लगा। पुलिस प्रमुख के आदेश पर थाना सदर में सिपाही के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़