'मैंने तभी कहा था, ये कांग्रेस की साजिश है', बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे यौन आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

brijbhushan sharan singh
ANI
अंकित सिंह । Sep 5 2024 7:56PM

बीजेपी नेता पहले भी कांग्रेस और उसके नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं। उस समय बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी दावा किया था कि उनके पास इसे साबित करने के लिए ऑडियो क्लिप हैं।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बात की है। गोंडा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि जब मुझ पर आरोप लगे तो मैंने कहा कि ये कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेन्द्र हुड्डा की साजिश है। ये मैंने पहले भी कहा है और आज देश कह रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब मुझे इस बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? राहुल गांधी के साथ की मुलाकात

गौरतलब है कि बीजेपी नेता पहले भी कांग्रेस और उसके नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं। उस समय बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी दावा किया था कि उनके पास इसे साबित करने के लिए ऑडियो क्लिप हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब माना जा रहा है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव के दंगल में उतर सकते हैं। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना हैं। 

इसे भी पढ़ें: Haryana Elections: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे भूपिंदर हुड्डा, क्या कांग्रेस विनेश फोगाट को बनाएगी उम्मीदवार?

सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। अब वे दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को बुलाई गई थी। बता दें कि महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। इसे लेकर महिला पहलवानों सहित कई पहलवानों ने दिल्ली में धरना भी दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़