बृजेश पाठक ने सिलाई मशीन पर हाथ आजमाया, कहा- जनता खुद लड़ेगी मेरा चुनाव

Brijesh Pathak

लखनऊ मध्य सीट से भाजपा विधायक पाठक आज क्षेत्र में एक दर्जी की दुकान पर पहुंचे और सिलाई मशीन पर हाथ आजमाया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, यह मेरा क्षेत्र है और मैं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहा हूं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच जनता से जुड़ने के प्रयास के तहत मंगलवार को एक दर्जी की दुकान पर सिलाई मशीन चलाई और दावा किया कि इस बार जनता खुद उनके लिए चुनाव लड़ेगी। लखनऊ मध्य सीट से भाजपा विधायक पाठक आज क्षेत्र में एक दर्जी की दुकान पर पहुंचे और सिलाई मशीन पर हाथ आजमाया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, यह मेरा क्षेत्र है और मैं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहा हूं। उन्होंने कहा, हम लोगों के माथे पर तिलक और चंदन लगा रहे हैं। हर वर्ग और धर्म के लोग अपने घरों से बाहर आकर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। हमें जिस तरह लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है उससे ऐसा नहीं लगता कि हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। जनता खुद मेरे लिए चुनाव लड़ेगी। हम 2017 से ज्यादा बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़