Manipur में 11 करोड़ रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर जब्त

Brown sugar seized
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने आठ किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

इंफाल। मणिपुर पुलिस ने पूर्वी इंफाल जिले से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप जब्त की है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आठ किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। अधिकारी के मुताबिक, ग्रेटर इंफाल के कियामगेई थोंगखोंग इलाके में रविवार रात पुलिस की गश्ती के दौरान यह जब्ती की गई।

इसे भी पढ़ें: UP में बीजेपी शुरू करेगी 'टिफिन मीटिंग', RSS के शिविरों से जुड़ी हैं जिसकी जड़ें

उन्होंने कहा कि दोनों तस्करों ने आठ पैकेट में ब्राउन शुगर छिपाकर रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। अधिकारी के अनुसार, दोनों तस्करों की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा, पुलिस की टीम जब्त की गई सामाग्री के स्रोत और इसकी तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है। पुलिस ने कहा कि मणिपुर में पिछले सप्ताह करीब 10 किलोग्राम याबा टैबलेट जब्त की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़