ओडिशा में दो करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद, एक गिरफ्तार

Brown sugar
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने अदरबाजार इलाके में एक घर पर छापा मार कर ये मादक पदार्थ बरामद किया।

ओडिशा के बालासोर में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रविवार को दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद की और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने अदरबाजार इलाके में एक घर पर छापा मार कर ये मादक पदार्थ बरामद किया।

आबकारी विभाग के अधीक्षक (बालासोर) सुशांत पाधी ने बताया कि घर पर छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से भाग निकला। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सामान ओडिशा के बाहर से लाया गया था।

पाधी ने बताया कि इस संबंध में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (1985) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस तरह की अवैध गतिविधि में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़