सीमा प्रबंधन प्रणाली की पायलट परियोजना का उद्घाटन अगले माह: BSF
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के के शर्मा ने आज कहा कि व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) के तहत पायलट परियोजना का उद्घाटन अगले माह किया जायेगा।
जयपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के के शर्मा ने आज कहा कि व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) के तहत पायलट परियोजना का उद्घाटन अगले माह किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बल सीमाओं पर प्रभावी निगरानी के लिए और सीमाओं को पूरी तरह से सुरक्षित तथा संरक्षित करने के लिये नई प्रौद्योगिकियों और गैजेट्स का उपयोग कर रहा है।
शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में बेहतर प्रौद्योगिकी जिसके पास होगी उसी का वर्चस्व रहेगा। उन्होंने गत 13 जून को जम्मू क्षेत्र की सीमा चौकी चमलिया में भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए जयपुर के सहायक कमांडेंट जितेन्द्र सिंह के घर पहुंचकर आज उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की ओर परिजनों को सांत्वना देकर सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू, पंजाब, और राजस्थान की सीमाओं पर चौकसी करते हुए घुसपैठ रोकी है। शहीद जितेन्द्र के मानसरोवर स्थित आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में शर्मा ने कहा कि भारत में आतंकवादियों को धकेलना और युद्वविराम का उल्लंघन पाकिसतान की नीति का हिस्सा है, और जब भी ऐसी घटना घटित हुई है, हमने पाकिस्तान को उचित जवाब दिया है।
क्या समय आ गया है कि भारतीय जवानों को पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये और आक्रामक होना चाहिए, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय सरकार को लेना है और सरकार सही समय पर उचित निर्णय लेगी।
अन्य न्यूज़