मायावती ने कहा, BSP के नाम से चलने वाले सोशल प्लेटफॉर्म फर्जी

BSP has no official Twitter, FB page or website, says Mayawati
[email protected] । Jul 23 2018 1:36PM

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी ने युवाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया है इसलिए पार्टी में युवा मोर्चा की जरूरत नहीं है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी ने युवाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया है इसलिए पार्टी में युवा मोर्चा की जरूरत नहीं है।  बसपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में पार्टी सुप्रीमो ने स्पष्ट किया है कि बसपा के नाम से अगर कोई आधिकारिक वेबसाइट, फेसबुक, टिवटर एकाउण्ट चला रहा है तो वह अनधिकृत एवं फर्जी है।

बसपा की ओर से जारी एक विजप्ति में कहा गया कि बसपा ने अपने नाम से आज तक कोई ​आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर या फेसबुक एकाउण्ट नहीं खोला है। ऐसे में अगर कोई इस नाम से आधिकारिक वेबसाइट, टिवटर या फेसबुक एकाउण्ट चला रहा है तो वह पूर्णतया अनधिकृत, गलत एवं फर्जी है। पार्टी ने कहा कि इससे बसपा का कोई लेना-देना नहीं है और ना ही किसी मामले में उनके प्रति बसपा की कोई जवाबदेही होगी। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि देवाशीष जरारिया द्वारा ‘बीएसपी यूथ’ के नाम से फर्जी और अनाधिकृत रूप से चलाये जा रहे संगठन से बसपा के लोगों, खासतौर से युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है। बसपा ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरे देश में सुधीन्द्र भदौरिया के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी स्तर पर पार्टी का प्रवक्ता या बसपा समर्थक आदि के रूप में भी मीडिया में अपनी बात व पार्टी का पक्ष रखने के लिये अधिकृत नहीं किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़