बजट को लुभावना बताते हुए बोलीं मायावती, जनता के लिए जनहित का कार्य ही महत्वपूर्ण

bsp-mayawati-attacks-on-cm-yogi-over-up-budget-2019
[email protected] । Feb 7 2019 5:07PM

सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि चुनावी वर्ष में भाजपा सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार का साल भर का जनहित व जनकल्याण का काम ही आम जनता के लिये महत्तवपूर्ण होता है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि चुनावी वर्ष में भाजपा सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार द्वारा साल भर में किया गया जनहित और जनकल्याण का काम ही जनता के लिये महत्तवपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि केवल संगम स्नान से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते हैं, जनता बहुत होशियार है और सब जानती-समझती है। गुरुवार को योगी सरकार ने 2019-20 का बजट विधानसभा में पेश किया। योगी सरकार इसे अब तक सबसे बड़ा बजट बता रही है।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को बंगाल में उतार कर भाजपा ने चली है दोहरी चाल

बजट के बाद में मायावती ने ट्वीट किया, चुनावी वर्ष में भाजपा सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार का साल भर का जनहित व जनकल्याण और अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था का काम ही आम जनता के लिये महत्तवपूर्ण होता है। उन्होंने लिखा है, इन मामलो में केंद्र और खासकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बुरी तरह से विफल हुई है जो जगजाहिर है। केवल संगम स्नान से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते हैं, जनता बहुत होशियार है और सब जानती-समझती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़