बसपा सांसद ने IES अधिकारी के लापता होने के मामले में रक्षा मंत्री से मांगी मदद, लद्दाख में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वाहन

danish ali

रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में दानिश अली ने कहा कि मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि आईईएस अधिकारी सुभान अली की गाड़ी 22 जून को लद्दाख में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके बाद से उनकी कोई ख़बर नहीं हैं।

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) के एक अधिकारी के लद्दाख में वाहन दुर्घटना के बाद से लापता होने के मामले में शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह अधिकारी का पता लगाने में मदद करें। खबरों के मुताबिक, गत 22 जून को लद्दाख के आईईएस अधिकारी सुभान अली की जिप्सी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के निवासी हैं। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री की पहल पर राजीव गांधी फाउंडेशन समेत तीन ट्रस्टों की फंडिंग की होगी जांच 

रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में दानिश अली ने कहा, ‘‘मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि आईईएस अधिकारी सुभान अली की गाड़ी 22 जून को लद्दाख में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके बाद से उनकी कोई ख़बर नहीं हैं। इसी बाबत मैंने आपको टेलीफोन पर भी जानकारी उपलब्ध कराई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस मामले में आप व्यक्तिगत रूप से दख़ल दें और क़ाबिल अधिकारियों और साधनों को सुभान अली को ढूढंने में लगाएं। इस अधिकारी का परिवार बहुत परेशान है और हर पल एक भयानक पीड़ा से गुज़र रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़