BJP की बड़ी हार हुई, हर बार साजिश सफल नहीं होती: मायावती

BSP president mayawati attacks on bjp
[email protected] । May 19 2018 5:29PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर निशाना साधने लगी हैं।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर निशाना साधने लगी हैं। येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के आधे घंटे के भीतर ही बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित करके कहा कि बीजेपी हर राज्य पर कब्जा करना चाहती है लेकिन उसे यह पता नहीं कि साजिश हर बार सफल नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की बड़ी हार है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल बहुमत की अनदेखी कर अल्पमत वाले दल को सरकार बनाने का न्यौता देकर बड़ी गलती की। मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्यपालों पर दबाव बनाकर काम करा रही है, लेकिन राज्यपालों को दबाव में नहीं आना चाहिए। मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र का बचा लिया वरना बीजेपी तो अल्पमत में ही सरकार चला लेना चाहती थी। मायावती ने जनता दल सेक्युलर को बधाई दी लेकिन किसी का भी नाम नहीं लिया।

उल्लेखनीय है कि बसपा ने इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव जनता दल सेक्युलर के साथ गठबंधन में लड़ा था। जिसके बाद उसका एक उम्मीदवार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़