राजस्थान के लिए बजट निराशाजनक, राज्य के साथ किया गया सौतेला व्यवहार! अशोक गहलोत ने केंद्र पर लगाया आरोप

Ashok Gehlot
ANI
रेनू तिवारी । Feb 1 2023 4:33PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पेश आम बजट को राजस्थान के लिए घोर निराशाजनक करार देते हुए इसे राज्य की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया। गहलोत ने कहा कि राज्य के साथ किये गये इस सौतेले व्यवहार का समय आने पर जनता माकूल जवाब देगी।

जयपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने आम बजट पेश कर दिया है. इस आम बजट में केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े एलान किए गए हैं। जिनमें टैक्स स्लैब में कटौती सबसे बड़ा एलान है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुवान 2024 से पहले अपने पूर्ण बजट में मध्यम वर्ग और नौकरी करने वाले लोगों को कर मोर्चे पर राहत दी। इसके अलावा निर्मला सीतारामण ने अलग-अलग राज्यों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं। राजस्थान के लिए जिन चीजों का ऐलान किया गया हैं उससे वहां के मुख्यमंत्री खुश नहीं हैं। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश आम बजट को राजस्थान के लिए घोर निराशाजनक करार देते हुए इसे राज्य की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया। गहलोत ने कहा कि राज्य के साथ किये गये इस सौतेले व्यवहार का समय आने पर जनता माकूल जवाब देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा जैसी योजनाओं का बजट प्रावधान कम करना साबित करता है कि यह बजट गरीब, भूमिहीन किसान, एवं आमजन विरोधी है। उन्होंने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, केन्द्रीय बजट की यदि राजस्थान प्रदेश के संदर्भ में बात की जाये तो यह बजट प्रदेश के लिए घोर निराशाजनक रहा।

इसे भी पढ़ें: Gulmarg Avalanche | जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भीषण हिमस्खलन, चपेट में आकर पोलैंड के दो पर्यटकों की मौत

गहलोत ने एक बयान में कहा, राजस्थान राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजना पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय दर्जा देने की हमारी वाजिब मांग को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकार नहीं किये जाने से प्रदेशवासियों को निराशा हुई है।उन्होंने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक राज्य को ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए अतिरिक्त सहायता के रूप में राशि 5,300 करोड़ उपलब्ध कराया जाना केन्द्र का राजस्थान के प्रति मोदी सरकार के सौतेले व्यवहार को दिखाता है। उन्होंने कहा, राजस्थान की जनता इस सौतेले व्यवहार का समय आने पर माकूल जवाब देगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। गहलोत ने कहा, बजट में केवल मीडिया में हेडलाइन बनाने वाले जुमलों का प्रयोग किया गया है लेकिन गरीब लोगों के लिए कोरोना काल में संजीवनी साबित हुई महात्मा गांधी नरेगा जैसी योजनाओं में केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना में वर्ष 2023-24 का बजट प्रावधान 33 प्रतिशत (लगभग राशि रुपये 30,000 करोड़) कम करना साबित करता है कि यह बजट गरीब, भूमिहीन किसान, एवं आमजन विरोधी है।

इसे भी पढ़ें: History of Peshawar: सोवियत संघ के खिलाफ लड़ाई में CIA और पाकिस्तान का रोल, फूलों का शहर पेशावर कैस बन गया हिंसा का एपिसेंटर

मुख्यमंत्री ने कहा, इस बजट में कृषि एवं कृषक कल्याण से संबंधित बहुत सारी थोथी घोषणाएं की गई है, लेकिन कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के बजट में पिछले वर्ष से लगभग छह प्रतिशत (लगभग राशि रुपये 7,500 करोड़) कम राशि का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार यूरिया सब्सिडी मद में गत वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत (लगभग राशि रुपये 23,000 करोड़) की उल्लेखनीय कमी कर दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय तथा महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की उपेक्षा करते हुए गत वर्षों की तुलना में इस बजट में नगण्य वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, समस्त देश विगत वर्षों से महंगाई से त्रस्त है, आम आदमी के प्रतिदिन काम में आने वाले आटा, दालों, तेल, साबुन आदि की कीमतों में काफी वृद्धि हुई जिससे आम आदमी का जीवन यापन दूभर हुआ। महंगाई को कम करने के संबंध में कोई नीतिगत बयान नहीं आने से आम आदमी का जीवन और भी मुश्किल होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़