बजट 'आत्मनिर्भर भारत' को मूर्त रूप देने में मदद करेगा, कृषि क्षेत्र भी होगा मजबूत: भूपेंद्र यादव

Bhupender Yadav

भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘‘कई संगठनों ने कहा कि उन्हें आशंका थी कि बजट में कोरोना वायरस महामारी को लेकर नया उपकर या कर लगाया जाएगा लेकिन वे शुक्रगुजार हैं कि बजट में एक रुपये की भी कर वृद्धि की घोषणा नहीं की गई।’’

अहमदाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने शनिवार को यहां कहा कि एक फरवरी को वित्तवर्ष 2021-22 के लिए पेश केंद्रीय बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा एवं इससे कृषि क्षेत्र मजबूत होगा। यादव ने गुजरात राज्य पार्टी मुख्यालय में विभिन्न व्यापार एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बजट का सभी क्षेत्रों ने स्वागत किया है और यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करेगा एवं देश की प्रगति का आधार तैयार करेगा। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय बजट से बुझेगी बुंदेलखंड की प्यास, प्रदेश के विकास में आएगी तेजीः विष्णुदत्त शर्मा 

यादव ने कहा, ‘‘कई संगठनों ने कहा कि उन्हें आशंका थी कि बजट में कोरोना वायरस महामारी को लेकर नया उपकर या कर लगाया जाएगा लेकिन वे शुक्रगुजार हैं कि बजट में एक रुपये की भी कर वृद्धि की घोषणा नहीं की गई।’’ भाजपा नेता ने कहा कि वार्षिक वित्तीय योजना में ‘न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन’ को सुनिश्चित करने के लिए बड़े फैसले किए गए हैं और सुनिश्चित किया गया है कि देश में व्यापार सुगमता हो एवं निवेश में वृद्धि हो।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, उत्पादन बढ़ाने, मूल्य संवर्धन करने एवं भंडारण करने, ग्रामीण सड़क, आवास एवं स्वास्थ्य सेवा में विस्तार जैसे उपायों से ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने को प्राथमिकता दी है। 

इसे भी पढ़ें: रोजगार के अवसरों में तेजी से बड़ी वृद्धि करने में सहायक होगा यह बजट 

यादव ने कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2021-22 का बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ की इच्छा को पूरा करेगा। यह ग्रामीण भारत के विकास, किसानों के कल्याण...कृषि क्षेत्र को मजबूत करने, देश की अवसंरचना को मजबूत करने और भारत के वित्तीय आधार को मजबूत करने के लिए है। यह बजट भारत के गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने, भारत के युवाओं के लिए स्टार्टअप अवसर पैदा करने, व्यापार को गति देने एवं आत्मनिर्भर भारत को मूर्त रूप देने के लिए है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़