बुलंदशहर बलात्कार मामले के आरोपी न्यायिक हिरासत में
बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अदालत ने बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों को मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बुलंदशहर। बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अदालत ने बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों को मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायाधीश ध्रुव कुमार तिवारी ने मुख्य आरोपी सलीम बावरिया और उसके सहयोगियों जुबैर एवं साजिद को 23 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस बीच मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडेय ने आज बताया कि बुलंदशहर बलात्कार मामले के सभी अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए 18 दलों का गठन किया गया है। उन्होंने नोएडा में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सलीम के पास से दो टार्च, एक मोबाइल फोन और 340 रुपए मिले हैं। उसके पास से पीड़िताओं के कान के झुमके एवं बिछुए भी मिले है। पांडेय ने बताया कि आरोपी ने दावा किया है कि उसने 27 जुलाई को किथोरे की टोह ली थी।
आरोपियों ने कहा कि वे एक मिनी बस के जरिए 28 जुलाई को हापुड़ पहुंचे और उन्होंने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए। उन्होंने 29 जुलाई को एनएन-91 पर मां-बेटी का बलात्कार करने एवं लूटपाट करने से पहले पास की शराब की दुकान में शराब पी थी। पांडेय ने बताया कि आरोपी अपराध को अंजाम देने के बाद झारखंड भाग गए। फाती नाम का एक आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए 18 दल गठित किए गए हैं और 28 स्थानों को चिह्नित किया गया है। पांडेय ने बताया कि करीब 10 से 11 लोग डाकुओं के इस गिरोह का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया जाएगा। इस मामले में और अधिक लोगों को गिरफ्तार किए जाने एवं उनसे पूछताछ किए जाने के बाद कई अन्य ऐसे अपराधों का भी खुलासा हो सकता है जिन्हें इस गिरोह ने अन्य राज्यों में भी अंजाम दिया होगा।’’
अन्य न्यूज़