Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा में बलात्कार के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

Bulldozer
ANI

जांच से पता चला कि घर 1080 वर्ग फुट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था और आरोपियों को नोटिस दिया गया था। मिश्रा ने कहा कि नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर शनिवार को अवैध ढांचे को हटा दिया गया।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक महिला से बलात्कार के आरोपी व्यक्ति के घर को स्थानीय प्रशासन ने यह कहते हुए ध्वस्त कर दिया कि यह ढांचा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद नफीस का घर शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि चांद थाना क्षेत्र के मेघदौन गांव के निवासी आरोपी को 11 अगस्त को 34 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सिंह ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर प्रसारित की थीं और उसे धमकी दी थी। चौरई के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रभात मिश्रा ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि आरोपी का घर सरकारी जमीन पर बना है।

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि घर 1080 वर्ग फुट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था और आरोपियों को नोटिस दिया गया था। मिश्रा ने कहा कि नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर शनिवार को अवैध ढांचे को हटा दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़