13वीं मंजिल से कूदकर व्यापारी की पत्नी ने की आत्महत्या
थाना दादरी क्षेत्र के ओमीक्रान सेक्टर की ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले एक व्यापारी की पत्नी ने 13वीं मंजिल से कूदकर आज सुबह आत्महत्या कर ली।
नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के ओमीक्रान सेक्टर की ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले एक व्यापारी की पत्नी ने 13वीं मंजिल से कूदकर आज सुबह आत्महत्या कर ली। वहीं सेक्टर-120 के एक अपार्टमेंट में रहने वाली एक नौकरानी ने बीती रात अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि ओमीक्रान सेक्टर की ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले व्यापारी नितिन गोयल की पत्नी सुनीता गोयल ने आज सुबह अपने अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि महिला ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें कहा गया है कि उसके मरने के बाद उसके ससुराल वालों को तंग न किया जाये। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से तनाव में थी। मृतका के दो बच्चे हैं। वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजीडेंसी नामक अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति के यहां काम करने वाली चुनमुन नामक नौकरानी ने अपार्टमेंट की 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अन्य न्यूज़