UP और केरल की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 24 अगस्त को होगा

Rajya Sabha

उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट के उपचुनाव की घोषणा हुई। चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव की अधिसूचना छह अगस्त को जारी की जाएगी जबकि चुनाव 24 अगस्त को होगा।

नयी दिल्ली। राज्यसभा की दो सीटों पर 24 अगस्त को उपचुनाव होगा। इसमें उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट शामिल है। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा और केरल के एम पी वीरेन्द्र कुमार के निधन के बाद इन सीटों पर चुनाव की जरूरत पड़ी है।

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों के साथ की बैठक, चीन समेत कई विषयों पर की चर्चा

वर्मा का कार्यकाल जुलाई 2022 जबकि कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2022 में खत्म होना था। आयोग ने कहा कि उपचुनाव की अधिसूचना छह अगस्त को जारी की जाएगी जबकि चुनाव 24 अगस्त को होगा। परंपरा के अनुसार उसी दिन शाम को मतगणना होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़