उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है: योगी आदित्यनाथ

By-election is a rehearsal of the 2019 Lok Sabha elections: Yogi Adityanath
[email protected] । Feb 27 2018 9:00PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए होने वाला उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए होने वाला उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है। योगी ने गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतना है।

पिपराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा,‘‘ उपचुनाव 2019 के संसदीय चुनाव का रिहर्सल है। आपको इस उपचुनाव के लिये तो काम करना ही है, साथ ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये भी तैयारी करनी है और प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये जीतनी है।' अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन योगी ने आज पीपीगंज और सहजनवा में जनसभायें की तथा जनता से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा,‘‘ हम किसी विशेष जाति, धर्म, परिवार या इलाके के आधार पर विकास का काम नहीं कर रहे है। हम समाज के हर वर्ग के लिये काम कर रहे है। पूरे राज्य में प्रगति हो रही है और गोरखपुर में भी प्रगति हो रही है इसलिये जनता विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी को वोट दे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़