उपचुनाव की जीत का 2019 के चुनाव पर पड़ेगा असर: पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपनी पार्टी की उम्मीदवार रीता साहू की जीत की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव के नतीजे का 2019 के आम चुनाव पर असर पड़ेगा।
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपनी पार्टी की उम्मीदवार रीता साहू की जीत की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव के नतीजे का 2019 के आम चुनाव पर असर पड़ेगा। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार रीता ने भाजपा उम्मीदवार अशोक पाणिग्रही को 41,933 मतों के अंतर से हराकर उपचुनाव में जीत हासिल की। पटनायक ने सत्तारूढ़ दल की उम्मीदवार को अपार समर्थन देने के लिए लोगों का आभार जताते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘40,000 से ज्यादा मतों के अंतर से मिली इस तरह की भारी जीत का आगामी चुनावों पर असर पड़ेगा।’’
बीजद के प्रमुख पटनायक ने पार्टी की शानदार जीत की सराहना करते हुए कहा कि बीजेपुर के लोगों ने हिंसा को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा एक शांतिपूर्ण राज्य है, लोग लोकतंत्र में हिंसा के लिए खड़े नहीं होंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं बीजद को अपना आशीर्वाद देने के लिए बीजेपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्रति तहेदिल से आभार जताना चाहूंगा।’’
इसी बीच रीता ने कहा, ‘‘मैं अपने इलाके के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करूंगी और अपने पति के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।’’ रीता के पति एवं तत्कालीन विधायक सुबल साहू का अगस्त, 2017 में निधन होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।
अन्य न्यूज़