केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी दी

Cabinet approves Air India disinvestment, committee to decide timeline and procedure
[email protected] । Jun 28 2017 8:40PM

सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और यह निर्णय भी किया कि बिक्री की जाने वाली हिस्सेदारी और बिक्री के तौर तरीके के निर्धारण के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया जाएगा।

सरकार ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया के विनिवेश के प्रस्ताव को आज सैद्धांतिक मंजूरी दे दी और यह निर्णय भी किया गया कि देश की इस सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनी में सरकार की बिक्री की जाने वाली हिस्सेदारी और बिक्री के तौर तरीके के निर्धारण के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया के विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। गौरतलब है कि नीति आयोग ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया के पूरी तरह से निजीकरण का सुझाव दिया है। वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश के तौर-तरीकों के बारे में निर्णय के लिये मंत्रियों का समूह गठित किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी के लिये विनवेश की रूपरेखा तैयार कर रहा है। एयरलाइन के ऊपर 52,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और पूर्व संप्रग सरकार ने 2012 में उसे 30,000 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध करायी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़