इलाहाबाद में जल्द होगी मंत्रिमण्डल की बैठक: केशव प्रसाद

[email protected] । Apr 9 2017 8:40PM

योगी मंत्रिमण्डल की बैठक जल्द ही इलाहाबाद में होने की सम्भावना है। इसमें वर्ष 2019 में संगम नगरी में आयोजित होने वाले अर्धकुम्भ की तैयारियों का विस्तृत खाका तैयार किये जाने की उम्मीद है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमण्डल की बैठक जल्द ही इलाहाबाद में होने की सम्भावना है। इसमें वर्ष 2019 में संगम नगरी में आयोजित होने वाले अर्धकुम्भ की तैयारियों का विस्तृत खाका तैयार किये जाने की उम्मीद है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य मंत्रिमण्डल की एक बैठक जल्द ही इलाहाबाद में हो सकती है। खासकर संगम नगरी में वर्ष 2019 में होने वाले अर्धकुम्भ के मद्देनजर ऐसा हो सकता है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि अक्तूबर 2018 तक अर्धकुम्भ की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। मालूम हो कि मंत्रिमण्डल की बैठकें अब तक केवल लखनऊ में ही होती रही हैं। मौर्य ने इलाहाबाद में यह बैठक आयोजित कराने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा है। मौर्य ने किसानों की कर्जमाफी के निर्णय को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का ऐतिहासिक फैसला करार दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मौर्य ने कहा कि पार्टी दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी वर्ष के मद्देनजर इस साल को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाएगी। राज्य के लोक निर्माण विभाग की भी जिम्मेदारी सम्भाल रहे मौर्य ने कहा कि आगामी 15 जून तक राज्य की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़