संसदीय मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति में फेरबदल, ईरानी बाहर
संसदीय मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) में फेरबदल किया गयी है और स्मृति ईरानी को विशेष आमंत्रित के तौर पर इस समिति से हटा दिया गया है।
संसदीय मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) में फेरबदल किया गयी है और स्मृति ईरानी को विशेष आमंत्रित के तौर पर इस समिति से हटा दिया गया है एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उनके उत्तराधिकारी प्रकाश जावेडकर को प्रोन्नत कर इसका सदस्य बनाया गया है। इसी हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकीं अल्पसंख्यक मामले मंत्री नजमा हेपतुल्ला अब इस पैनल की सदस्य नहीं रहीं। मंत्रिमंडल में हाल के फेरबदल में ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर कपड़ा मंत्रालय में भेज दिया गया था।
जावडेकर पहले इस समिति में विशेष आमंत्रित थे। नये कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पैनल में अपने पूर्ववर्ती डीवी सदानंद गौड़ा का स्थान लिया है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री पद से हटाए गए राजीव प्रताप रूडी भी विशेष आमंत्रित के रूप में समिति से बाहर कर दिए गए हैं। उनका स्थान एसएस अहलूवालिया ने लिया है जो अब मंत्रालय में जूनियर मंत्री हैं। कानून मंत्रालय में शामिल किए गए नये राज्य मंत्री पीपी चौधरी भी विशेष आमंत्रित बनाए गए हैं।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीपीए को संसद सत्र की तारीखों की सिफारिश करने का अधिकार प्राप्त है। उसमें तीन विशेष आमंत्रित समेत 11 सदस्य हैं। उसके अन्य सदस्य केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, रामविलास पासवान, अनंत कुमार हैं। कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी नयी सूची के अनुसार संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एक अन्य विशेष आमंत्रित हैं।
अन्य न्यूज़