राफेल सौदे में सच सामने लाने के लिए फारेंसिक आडिट कराए CAG: सिन्हा

cag-should-hold-forensic-audit-to-bring-out-truth-in-rafale-deal-says-yashwant-sinha
[email protected] । Aug 30 2018 8:43AM

पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति गठित करने के बजाय, कैग को राफेल सौदे में ‘आपराधिक लापरवाही या मंशा’ सामने लाने के लिए फारेंसिक आडिट करना चाहिए।

बेंगलुरू। पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति गठित करने के बजाय, कैग को राफेल सौदे में ‘आपराधिक लापरवाही या मंशा’ सामने लाने के लिए फारेंसिक आडिट करना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने सुझाव दिया था कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को (केन्द्र सरकार की) आपराधिक लापरवाही या मंशा सामने लाने के लिए फारेंसिक आडिट करना चाहिए। मैं इस बिन्दु पर इसलिए जोर दे रहा हूं क्योंकि कांग्रेस संयुक्त संसदीय समिति चाहती है।’

जेपीसी के गठन के विरोध के कारण गिनाते हुए सिन्हा ने कहा कि समय के अभाव के कारण राफेल सौदे की ‘‘गड़बड़ियों’’ को सामने लाने का इसका उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़