Calcutta High Court ने संदेशखालि मुद्दे पर 150 लोगों के साथ कोलकाता में भाजपा के प्रदर्शन की अनुमति दी

Calcutta High Court
प्रतिरूप फोटो
ANI

यह कार्यक्रम बुधवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। भाजपा ने कहा कि वह उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में कुछ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के कथित अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करेगी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो-दिवसीय धरना-प्रदर्शन की मंगलवार को अनुमति दे दी, साथ ही यह भी निर्देश दिया कि प्रदर्शनकारियों की संख्या 150 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने शहर के मैदान क्षेत्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन की अनुमति देते हुए प्रदर्शन के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया।

यह कार्यक्रम बुधवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। भाजपा ने कहा कि वह उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में कुछ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के कथित अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करेगी।

कोलकाता पुलिस ने विद्यालयों में चल रही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के कारण लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का हवाला देते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई को विरोध-प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। भाजपा की प्रदेश इकाई ने अदालत का रुख करके प्रदर्शन की अनुमति के लिए पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़