सूदखोरों के लिए प्रदेश में चलाया जाएगा अभियान, CM शिवराज ने जारी किए निर्देश

Cm shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Nov 27 2021 3:06PM

मध्य प्रदेश में बढ़ते अवैध सूदखोरी पर लगाम लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। सीएम ने अवैध सूदखोरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में सख्त अभियान चलाया जाएगा।

भोपाल। राजधानी भोपाल में सूदखोरो के चक्कर में फंसकर मानसिक परेशानी के कारण एक परिवार के 5 सदस्यों के जहर पीने के बाद शासन-प्रशासन परेशान हो गए।

इसे भी पढ़ें:यूपी में खूब बज रही सियासी धुन, 'आएंगे फिर योगी ही' के जवाब में अखिलेश ने लॉन्च किया 'खदेड़ा होइबे' 

इस घटना के बाद मध्य प्रदेश में बढ़ते अवैध सूदखोरी पर लगाम लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। सीएम ने अवैध सूदखोरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में सख्त अभियान चलाया जाएगा।

दरअसल शनिवार को सीएम शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम की आवश्यक बैठक ली।इस बैठक में बढ़ते अवैध सूदखोरी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

इसे भी पढ़ें:केजरीवाल ने मोहाली में विरोध कर रहे अध्यापकों का किया समर्थन, बोले- सरकार बनने पर आपकी समस्या हल करूंगा 

इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद रहे।

आपको बता दें कि भोपाल में एक ही परिवारके 5 सदस्यों के जहर पीने पर सीएम शिवराज ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना असहनीय और ह्रदय विदारक। इसके साथ साथ मनमाने ब्याज लेने वाले सूदखोरों-साहूकारों पर अब कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़