कनाडाई नागरिक से चाकू की नोक पर लूटे 1.30 लाख रुपये, तीन लोग गिरफ्तार

canadian-citizens-robbed-of-rs-1-30-lakh-on-knife-tip-three-arrested
[email protected] । Jul 22 2019 5:52PM

इंडिगो एयरलाइंस में पायलट के तौर पर काम कर रहे कनाडाई नागरिक से चाकू की नोक पर 1.30 लाख रुपये लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) संजय भाटिया ने सोमवार को बताया कि मेरठ निवासियों मेहराज सलमानी, आसिफ और फरमान को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि घटना 12-13 जुलाई की दरमियानी रात की है।

नयी दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस में पायलट के तौर पर काम कर रहे कनाडाई नागरिक से चाकू की नोक पर 1.30 लाख रुपये लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) संजय भाटिया ने सोमवार को बताया कि मेरठ निवासियों मेहराज सलमानी, आसिफ और फरमान को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि घटना 12-13 जुलाई की दरमियानी रात की है। इंडिगो एयरलाइंस के लिये काम करने वाले कैप्टन मोहम्मद मेहदी गंजानफानी कोलकाता से वापसी के बाद आईजीआई के टर्मिनल एक पर कंपनी की कैब का इंतजार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी बधाई

कैब नहीं दिखने पर वह कुछ मीटर आगे बढ़कर दिल्ली कैंट इलाके में मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो पर पहुंचे। वह अपने कैब चालक को फोन कर ही रहे थे कि एक टैक्सी वहां आकर रूकी। पायलट ने टैक्सी चालक से अनुरोध किया कि वह उन्हें कंपनी कैब के पास तक छोड़ दे। ड्राइवर 100 रुपये किराये पर तैयार हो गया। पायलट जब टैक्सी में बैठे तो उसमें दो लोग पहले से ही बैठे हुए थे। टैक्सी के मेहरम नगर पार करने के बाद उन्होंने पायलट से चाकू की नोक पर उनका डेबिट कार्ड, उसका पिन, पर्स में पड़े 302 अमेरिकी डॉलर और 12,000 रुपये लूट लिए। उन्होंने एटीएम से एक लाख रुपये निकाले और पायलट को महिपालपुर के पास फेंक दिया। पुलिस ने टैक्सी चालक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़