आप नेता गोपाल राय पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 29 2019 11:02AM
आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में दिल्ली पुलिस कानून के तहत दिल्ली सरकार में मंत्री राय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी। दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने घटना के बारे में शनिवार को ट्वीट किया था।
नयी दिल्ली। प्रशासन से अनुमति के बिना कनॉट प्लेस में जनसभा करने को लेकर आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। शनिवार को सभा के बारे में दिल्ली चुनाव आयोग के उड़नदस्ता द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि राय के खिलाफ शनिवार को एक शिकायत दर्ज की गयी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के भाजपा उम्मीदवारों ने कहा, बड़े अंतर से जीतेंगे सातों सीट
आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में दिल्ली पुलिस कानून के तहत दिल्ली सरकार में मंत्री राय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी। दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने घटना के बारे में शनिवार को ट्वीट किया था। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि किसी दिन उड़नदस्ता भाजपा नेताओं के खिलाफ भी स्वत: ही मामला दर्ज करेगा।
Case registered against Delhi Minister Gopal Rai on complaint of Election Commission Flying Squad, for violating model code of conduct by distributing pamphlets without getting clearance from Election Commission. (File pic) pic.twitter.com/C2rgfRcOoP
— ANI (@ANI) April 28, 2019
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़