गंग नहर से अवैध बालू खनन के आरोप में 57 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ganga Canal
Prabhasakshi

गौतम बुद्ध नगर के दनकौर क्षेत्र में गंग नहर से बालू का अवैध खनन करने के आरोप में पुलिस ने 57 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दनकौर थाना के प्रभारी राधा रमन सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया।

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के दनकौर क्षेत्र में गंग नहर से बालू का अवैध खनन करने के आरोप में पुलिस ने 57 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दनकौर थाना के प्रभारी राधा रमन सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि गंग नहर में कुछ लोग काफी दिनों से अवैध रूप से बालू खनन कर रहे थे जिससे नहर में पानी का स्तर नीचे आ गया है।

इसे भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे को देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई, कहा- उन्होंने साबित कर दिया कि असली शिवसेना कौन है

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वहां कई लोग अवैध रूप से बालू खनन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर बालू खनन कर रहे लोग वहां मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कुल 52 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है जिनमें 32 लोगों को नामजद किया गया है तथा 25 अज्ञात लोग हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़